subodh would like you to review his/her blog.
[ http://subodhchamkeelepal.blogspot.com/ ] IndiRank: 36

PLEASE REVIEW MY POETRY BLOG

subodh
subodh
from delhi
9 years ago

अमीर यु हीं अमीर नहीं होता सुरक्षित करने को अपना आज दांव पर लगा देते है अपना भविष्य हाँ, यही करते है अधिकतर लोग.... बिना ये समझे कि ख़ूबसूरत भविष्य की जड़ में आज की खाद होती है .... -. चूजे को कर दिया जाता है हलाल मुर्गी बनने से पहले . और रोते है रोना कि ज्यादा सफ़ेद क्यों है पड़ोसी की शर्ट . - इतना व्यस्त होते है रोने में कोसने में कि तलाशते नहीं वजह ...वजह....वजह. - छोटे लक्ष्य छोटी वास्तविकताएं छोटे प्रयत्न ज़ाहिर सी बात है छोटी ही होगी उपलब्धियाँ... - अमीरी के रास्ते जाने वाली सोच की सड़क शुरू होती है सवालों से क्योंकि विस्तार वास्तविकता का काबिलियत का शुरू होता है. सवालों से ..... क्या क्यों कब कैसे कहाँ लेकिन गरीब देता है आधे -अधूरे जवाब नतीजा आधी- अधूरी उपलब्धिया और दोष नसीब को ????? अमीर लेता है जिम्मेदारी नहीं बनाता बहाने ...... छोटी-छोटी बातें पैदा करती है बड़ा फर्क ....... सुबोध- १६ मई,२०१४