एक नए युग का आरम्भ...
सन 2000 को हमने बड़ी धूमधाम से मनाया था| एक ओर जहाँ नए साल का आरम्भ होने जा रहा था वहीँ हम एक नई सदी और एक नए युग की तरफ भी बढ़ रहे थे| 20वीं सदी को अलविदा कहा और धन्यावाद दिया क्योंकि इस सदी नें हमें बहुत कुछ दिया था| इसे सही मायने में तकनिकी युग का आरम्भ समझा जा सकता है|यहाँ मैं आपका ध्यान एक ऐसे युग की शुरुआत की तरफ खींचना चाह रहा हूँ जिस पर शायद ही आपने कभी गौर किया हो|
नमस्कार अजय,आप सही कहते हैं. संचार माध्यम और उसका तकनीक बहुत विकसित हो रही हैं. जहाँ पहले रेडियो और टेलिविज़न थे, आज इन्टरनेट आया हैं. लेकिन पुराने माध्यम एक नए अंदाज़ में आगे बढ रहे हैं. बहुत अच्छा लिखा हैं आपने. आपके ब्लॉग के लिए एक सुजाव देना चाहती हूँ. ब्लॉग का रंग थोडा कला होने से उसपे लिखावट पड़ने में मुश्किल होती हैं. कृप्या दुसरे रंग का इस्थमल करें.
शुक्रिया, आदर्श.नमस्कार आदर्श, धन्यावाद सुझाव देने के लिए| आप अभी मेरा ब्लॉग देख सकती हैं, मैंने कुछ बदलाव किए हैं शायद आपको अच्छे लगेंगे| और आशा करता हूँ कि आगे भी आप इसी तरह के सुझाव और टिपण्णी देती रहेंगी|
Sign in to reply to this thread