ऐदीह्यमाला की कहानियों पर आधा
इस ब्लोग में मैं कोट्टारत्तिल शंकुण्णि द्वारा विरचित प्रसिद्ध मलायालम ग्रंथ ऐदीह्यमाला की कहानियों का हिंदी अनुवाद प्रस्तुत कर रहा हूं।
दुसरे भाषा से किताबें, कवितायें, अवं ग्रंथो को अनुवाद करना बहुत ही अच्छी बात हैं. इससे
आप एक भाषा का ज्ञान भंडार को पढने और समझने का अवसर बहुत लोगों को देते हैं.
ऐसा काम करने के लिए आपको बहुत धन्यवाद.
आदर्श जी, केरल पुराण में पधारने और उसके बारे में अपने विचार देने के लिए मैं हृदय से आपका आभारी हूं।
