कांग्रेसी युवराज
आज कल कांग्रेसी युवराज राहुल गाँधी का काफी हो हल्ला हो रहा हे .
पता नही कु ?
इसलिए की उन को विरासत में राजनीती मिली या फिर इसलिए की वो पुरे सिस्टम के खिलाफ एक जंग
कर रहे हे ?
आज भारत के हर शहर,नगर,गावों और कस्वों में वो घूम घूम के एक दिखावटी मुखोटा पहन के भारत
की मासूम यूथ को गुमराह कर रहे हे .आज वो कही भी जाते हे अपने साथ साथ पूरी एक सेना लेके चलते हे
अभी 5 /02 /2010 मुंबई में उन का एक दोरा हुआ था जहा उन की कांग्रेसी पार्टी ने सरकारी सिस्टम का काफी गलत इस्तेमाल किया .
जगह जगह पुलिस बल को तो ऐसे तेनात किया गया था जेसे कोई बड़ी घटना घटी हो .
आज राहुल गाँधी जगह जगह घूम के यूथ कांग्रेस को उठा रहे हो .
लेकिन में राहुलजी से एक सवाल पूछता हो की आज हमारे देश में इतनी महगाई हो रही हे उस से निपटने के
लिए आप के होनहार नेताओ ने क्या क्या किया हे?
सिर्फ और सिर्फ बयाँबजी !
कभी कोई कहता हे की में कोई जोतिस नही हु .
काले धन पे आप की सरकार ने पिछले 5 साल में क्या किया हे ?
आप और आप की सरकार भी कुछ नही कर सकती हे वजह पिछले 55 सालो से देश में आप की सरकार चल रही
हे. और आज जितना भी कालाधन बाहार के देशो में हे वो आप ही के कांग्रेसी नेतओ का जादा होगा.
नोच नोच के देश को आप की पार्टी और आप के जेसे नेतओ ने ही देश को कंगाल कर दिया हे .
जवाब दे कांग्रेसी
Spam?
